26 खिलाड़ियों को अर्जुन और 5 कोच को मिला द्रोणाचार्य पुुरस्कार

26 खिलाड़ियों को अर्जुन और 5 कोच को मिला द्रोणाचार्य पुुरस्कार

नई दिल्लीः राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 9 जनवरी यानी आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए। कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिला है जबकि 5 कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड दिया गया है। साथ ही 3 को लाइफ टाइम सम्मान से नवाजा गया। यूपी के अमरोहा के रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार दिया गया है। सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद लाइफ टाइम और आखिरी में अर्जुन पुरस्कार से खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड

बता दें कि मोहम्मद शमी ने बीते साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को भले ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन शमी ने टूर्नामेंट में शुरुआती चार मैच न खेलने के बावजूद 24 विकेट झटके थे, वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे।

सात्विक-चिराग को मिला खेल रत्न

बता दें कि बैंडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को संयुक्त रूप से मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया। 

इनको मिला द्रोणाचार्य पुरस्कार

गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग के सबसे बड़े अवॉर्ड द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया। 

लाइफ टाइम अवॉर्ड नवाजे गए ये कोच

इसके अलावा तीन कोचों को लाइफ टाइम अवॉर्ड दिया गया। इसमें कबड्डी कोच भास्करन ई, गोल्फ कोच जसकीरत सिंह ग्रेवाल, टेबल टेनिस, कोच जयन्त कुमार पुसीलाल का नाम शामिल है।

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड 

ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल ( घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी ( लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (दृष्टिबाधित क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।