तलमेहड़ा के लालसाही में 13 लाख की चोरी,पुलिस ने मौके का लिया जायज़ा

तलमेहड़ा के लालसाही में 13 लाख की चोरी,पुलिस ने मौके का लिया जायज़ा

पुराने घर मे सोया था परिवार नए घर में रखे थे जेवरात ओर नकदी,

गांव के मध्य घर में कैसे हुई चोरी,पुलिस कर रही जांच

ऊना सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत के गांव लालसाही में अज्ञात लोगों ने बीती देर रात सतीश शर्मा पुत्र गुरदास राम व उसके छोटे भाई विजय शर्मा के घर से 13 लाख की नकद राशि व आभूषण चुरा लिए। जिसमें सतीश शर्मा के बड़े वेटे पुनित शर्मा के कमरे से चोरों ने मंगलसुत्र सहित अन्य आभूषण चुरा लिए।  विजय शर्मा के कमरे से उसकी पत्नी के गहने व नकद 45 हज़ार रुपए चुराए। बताते चले कि उक्त परिवार के पास दो मकान हैं जो बिल्कुल आमने सामने है। बीते एक सप्ताह से इलाके में भीषण गर्मी के चलते उक्त परिवार पुराने घर में सो रहे थे।

उक्त परिवार के नए घर मे महिलाओं के गहने ओर नकदी रखी हुई थी। चोरों ने उक्त परिवार के नए मकान में पहले किसी नुकीली लोहे की राड से ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। और घर के अंदर बनाई गई सभी अलमीरा को तोड़ कर उनमें से नकदी ओर गहने चुराकर भाग निकले। जब सुबह उक्त परिवार ने नए मकान में चोरी का मंजर देखा। तो उन्होंने स्थानीय पंचायत व पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर जाकर जायज़ा लिया और ब्यान कलमबद्ध किये है। ज्ञात रहे कि उक्त परिवार का घर गांव के मध्य है। और यह किसे मालूम था। कि उक्त परिवार एक सप्ताह से अपने पुराने मकान में सो रहा है। क्या उक्त शातिरों को पता था कि उक्त परिवार ने अपने गहने और नकदी अलमारी में रखी हुई है।

तलमेहड़ा के लालसाही गांव में चोरी की वारदात हर किसी की जुबान से यही ब्यान कर रही है। कि यह शातिर कोई बाहर का नहीं बल्कि यह घटना किसी भेदी व्यक्ति की है। क्योंकि जिस प्रकार इस चोरी की घटना को गांव के मध्य बने घर मे दिया गया है। क्या यह शातिर पैदल थे? या फिर गाड़ी या मोटर साइकिल पर थे? उक्त पीड़ित परिवार के घर के साथ अन्य परिवारों के घर है। और सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग लोग घर बाहर बरामदे में सोए हुए थे। फिर भी 13 लाख की चोरी की घटना बहुत कुछ ब्यान कर रही है। भक्ति पुलिस जांच कर रही है।

इससे पहले भी बंगाणा उपमण्डल में हो चुकी दर्जनों चोरियां,जनता में दहशत,

बताते चले कि इससे पहले भी उपमण्डल बंगाणा में दर्जनों चोरियां हो चुकी है। कुछ शातिर पुलिस की गरिफ्त में आ चुके है। और कुछ शातिर अभी भी खुली हवाओं में घूम रहे है। और ऐसी बारदातों से जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्योंकि हर कोई हर समय घर पर नहीं होता और ऐसे शातिर मौके का फायदा उठाकर घर से पैसे गहने अन्य सामान लेकर रफू चक्कर हो जाते है। थाना प्रभारी बाबू राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायज़ा लिया और ब्यान कलमबद्ध करके जांच में जुट गई है। और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।