चाइना डोर में करंट आने से बुरी तरह झुलसा 10 वर्षीय बच्चा

चाइना डोर में करंट आने से बुरी तरह झुलसा 10 वर्षीय बच्चा

होशियारपुरः मोहल्ला दीप नगर में चाइना डोर से करंट लगने के कारण10 वर्षीय बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। जिस कारण बच्चे का एक पैर और टांग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बच्चे को सिविल अस्पताल होशियारपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर उसे घर भेज दिया है। बच्चे के पिता तनीश कुमार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के तार उनके घर के ऊपर से गुजरती हैं, जो काफी ऊंचाई पर हैं।

उन्होंने बताया कि तनिष अपनी बहन के साथ घर की छत पर खेल रहा था, इसी बीच एक पतंग कटकर आ गई। पतंग बिजली के तार में फंस गई और छत पर खेल रहे तनिश कुमार के पैर में लग गई। जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। तनिश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक पैर व टांग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पहुंचे सरबत दा भला वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. पीएस मान ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। डॉ. पीएस मान ने कहा कि सरकार को चाइना डोर पर पूरी तरह सख्ती दिखानी चाहिए ताकि कोई ओर इस घातक डोर से शिकार न हो सके।