दुनिया का सबसे अमीर परिवार, 4000 करो़ड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट, 700 लग्जरी कारें

दुनिया का सबसे अमीर परिवार, 4000 करो़ड़ का घर, 8 प्राइवेट जेट, 700 लग्जरी कारें

नई दिल्लीः दुनिया की सबसे अमीर फैमिली की बात करें तो दुनिया के पहले नंबर पर आती है, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति। जिनके पास 700 से अधिक लग्‍जरी कार के साथ 4 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा कीमत का घर और 8 प्राइवेट जेट है। इस परिवार की कुल संपत्ति की बात करें तो लाखों करोड़ रुपए है। यह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का परिवार है।

वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलीज 2023 की बात करें तो लिस्ट में इस परिवार के पास सबसे ज्‍यादा दौलत बताई गई है। शेख मोहम्मद अबू धाबी के 17वें शासक हैं। जानकारी के मुताबिक इस रॉयल फैमिली की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर (भारतीय मूल्य में 25 लाख करोड़ रुपए) से ज्‍यादा की बताई है। UAE के  राष्ट्रपति शेख मेहम्मद बिन जायद अल नाहयान को MBZ भी कहा जाता है। इनके पास एक फुटबाल क्‍लब और ऑटोमोबइल कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी है।

रॉयल फैमिली के पास 490 मिलियन डॉलर (4078 करोड़ रुपए) का आलीशान महल जैसा घर है। MBZ परिवार के मुखिया हैं और उनके 18 भाई और 11 बहन हैं। अमीराती के 9 बच्‍चे और 18 पोते-पोतियां हैं। इस परिवार के पास यूएई के अलावा लंदन और पेरिस में भी संपत्तियां हैं।

यूएई के राष्‍ट्रपति की फैमिली के पास 700 कारों का कलेक्शन है। इस परिवार के पास वर्ल्‍ड ऑयल रिजर्व में 6 फीसदी की हिस्‍सेदारी है। कई बड़ी कंपनियों में भी भागीदारी रखी है। वहीं मैनचेस्टर सिटी फुटबाल क्‍लब भी इनके पास है, जिसे 2008 में अबू धाबी यूनाइटेड ग्रुप ने  2,122 करोड़ रुपए में खरीदा था।

इस फैमिली के पास 94 एकड़ में फैला एक पेंटागॉन भी है। इसमें 350,000 क्रिस्‍टल लगे हुए हैं। यूएई के राष्‍ट्रपति के छोटे भाई के पास 235 अरब डॉलर की एक दिग्‍गज कंपनी है। इसके अलावा इस परिवार के पास 8 प्राइवेट जेट भी हैं।