जालंधर, ENS: महानगर में आज सुबह से शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज पंजाब के 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में भी पंजाब में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार जिला रूपनगर, मोहाली, पटियाला, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, मानसा और बठिंडा जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। कहा जा रहा है कि जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर , मोहाली और पटियाला में कुछ स्थानों पर बिजली के गरजने के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने की संभावना है।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी थी कि राज्य में 22 जून तक रुक-रुक कर बारिश होगी। विभाग द्वारा आने वाले 2 घंटों में तेज बारिश होने के आसार जताए गए है। 20 जून तक राज्य के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।