गुरदासपुरः गुज्जर समुदाय के 7 पशुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामाने आया है। गुज्जर समुदाय ब्लॉक कलानौर के अंतर्गत आने वाले गांव सरावां पिंडियां के बीच डेरा डालकर बैठे थे। समुदाय की ओर से सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की गई है। गुज्जर समुदाय से आलम और शम्मू ने बताया कि वह 25-30 पशु चराने के लिए ले जा रहे थे, जब वापस आ रहे थे तो देखते ही देखते पशु सड़क पर गिरने लगे और 7 पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान राहगीरों ने सरकारी पशु अस्पताल के डॉक्टरों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डाक्टरों ने बाकी पशुओं को प्राथमिक सहायता देकर बचा लिया।
इस संबंध में डॉक्टर चेतन बहल ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि पशुओं की मौत जहरीला चारा खाने के कारण हुई है। हम तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाज शुरू कर दिया, जिसके कारण बाकी पशुओं की जान बच गई है।