बठिंडाः जिले के रामपुरा सदर के पास पुलिस की गाड़ी और ट्राले में भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना अल सुबह 3.45 बजे हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में एएसआई की मौत हो गई और 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। मृतक एएसआई की पहचान जालंधर सिंह के रूप में हुई है। जबकि इंस्पेक्टर राजदीप सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ की गाड़ी पटियाला में रेड करके श्री मुक्तसर साहिब वापिस जा रही थी। इस दौरान रामपुरा के पास आगे जा रहे ट्राले में पुलिस की गाड़ी की टक्कर हो गई। घायलों को बठिंडा प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। हादसा इतना भयानक था की पुलिस की गाड़ी का आगे का हिस्सा खत्म हो गया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को बठिंडा मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।
वहीं ट्रक मालिक के जानकर ने बताया कि उनका ट्राला बरनाला साइड से आ रहा था। इस दौरान पीछे से पुलिस की गाड़ी टकरा ट्राले से टकरा गई और यह हादसा हो गया। फिलहाल मृतक एएसआई का शव पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।