पंजाब : पटाखे बेचकर घर जा रहे व्यक्ति से 4 लाख की लूट

पंजाब : पटाखे बेचकर घर जा रहे व्यक्ति से 4 लाख की लूट

लुधियाना: शहीद सुखदेव थापर के वंशज और सुखदेव थापर मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक थापर से बाइक सवार 6 बदमाशों ने 4 लाख की लूट की । लुटेरों ने उनके गले पर तेजधार हथियार रख मोबाइल और कैश छीन लिया। थापर पटाखा मंडी से अपने दोहते के साथ रात करीब साढ़े 3 बजे घर जा रहे थे। अशोक थापर के बेटे ऋभुवन थापर ने बताया कि उनकी दाना मंडी में पटाखों की दुकान है। शाम को जितने पटाखे बेचे गए थे उसके पैसे करीब 3 से 4 लाख लेकर पिता अशोक दोह मयंक के साथ एक्टिवा पर घर रखने के लिए जा रहा थे। अचानक चांद सिनेमा पुल के पास उन्हें बाइक सवार 6 युवकों ने रोक लिया। बदमाशों ने उसके पिता और दोहते मयंक की गर्दन पर हथियार रख जान से मारने की कोशिश की।

अशोक ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने गला काटने की धमकी दी। लुटेरों ने उसके पिता से नकदी वाला लिफाफा और दोनों के मोबाइल छीन लिए। अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे। ऋभुवन के मुताबिक, लूट के बाद उसके पिता ने बदमाशों का पीछा करते हुए खुद की आत्म रक्षा के लिए जैसे ही अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाला इतने में अचानक से सामने आ रहे ट्रक ने हाई बीम लाइट उनकी आंखों में मार दी। 

इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। उसके पिता ने उसी ट्रक चालक के मोबाइल से कॉल कर अपने साथ हुई लूट की जानकारी उसे दी। उन्हें शक है कि जिस ट्रक चालक ने उसके पिता की आंख पर अचानक से लाइट मारी है वह भी लुटेरों का साथी हो सकता है। मामले की जांच डिवीजन नंबर 4 की पुलिस कर रही है।