वाह रे पंजाब पुलिसः लोगों को कर रही जागरुक, खुद कर रही बाइक मोडिफाइड, हुई कार्रवाई, देखें वीडियो

वाह रे पंजाब पुलिसः लोगों को कर रही जागरुक, खुद कर रही बाइक मोडिफाइड, हुई कार्रवाई, देखें वीडियो

पठानकोट :  पंजाब पुलिस ना सिर्फ लोगों के बुलेट मोटरसाइकिल पर लगे मोडिफाई साइलेंसर के चालान काटती है। कानून का उल्लंघन करने वाले अपने मुलाजिमों को भी नहीं बख्शा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पठानकोट जिले में, जहां पर एक पुलिस मुलाजिम की ओर से अपने बुलेट मोटरसाइकिल पर मॉडिफाई साइलेंसर लगाया गया था, जिसकी वीडियो किसी ने वायरल कर दी। जैसे ही यह वीडियो एसएसपी पठानकोट हर कमलप्रीत सिंह खक के ध्यान में आई उन्होंने तुरंत इस मोटरसाइकिल पर बनती कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को आदेश जारी किए।

जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस की ओर से वायरल वीडियो के आधार पर मोटरसाइकिल पर लगे नंबर से इस मोटरसाइकिल को ट्रेस करने के बाद उसका चालान काट दिया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल ढूंढ कर चालान काट दिया है । उन्होंने कहा कि कानून की उल्लंगन करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा