ट्रैफिक पुलिस ने आज से 27 तक के लिए जारी की एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने आज से 27 तक के लिए जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज 14 नवंबर से अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज होने जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया है। शाम 3.30 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश इसका उद्घाटन करेंगे। शुरुआती पांच दिन 14-19 नवंबर को व्यावसायिक दिन होगा। इस दौरान यहां केवल बी-टू-बी गतिविधियां होंगी। 19-27 नवंबर को मेले में आम लोगों को एंट्री मिलेगी।

प्रगति मैदान पर शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला पर भीड़ की आशंका है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रेड फेयर के दौरान इन मार्गों पर जाने से बचने के लिए कहा है। 14 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी रहेगी। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, विजिटर्स की एंट्री गेट नंबर एक, चार, छह और 10 से होगी।

जबकि गेट नंबर पांच-ए, पांच-बी, सात, आठ और नौ पर पाबंदी रहेगी। प्रदर्शकों के लिए गेट नंबर एक, पाच, पांच-बी और 10 से एंट्री होगी। मीडिया के लिए एंट्री गेट नंबर पांच-बी से होगी। जबकि आईटीपीओ के अधिकारियों को गेट नंबर नौ और एक से आने की अनुमति होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, मथुरा रोड और भैरो मार्ग पर किसी भी वाहन को कहीं भी रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रेड फेयर की तरफ आने वाले किसी भी वाहन को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा। चालान काटा जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि उठाए गए वाहनों को नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में गेट नंबर 5 पर पार्क किया जाएगा।