प्रशासन ने छुड़वाया अवैध कब्जा,चला पीला पंजा गाँव वासियों को मिली राहत

प्रशासन ने छुड़वाया अवैध कब्जा,चला पीला पंजा गाँव वासियों को मिली राहत

ऊना/ सुशील पंडित : आज उपमंडल अम्ब के अंतर्गत आते गांव कटौहड कलां महाल बीजापुर में लगभग 36 कनाल सरकारी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किया गया अवैध कब्जा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छुड़वाया गया । मौके पर पहुंचें तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान ने बताया कि स्थानीय गांव वासियों की ओर से हमे पांच महीने पहले शिकायत मिली थी कि गांव के कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। एक ओर फसल की बिजाई कर ली तो वहीं दूसरी ओर लोगो का रास्ता भी बंद कर दिया था, हमने मौके पर पहुँच कर लोगो की शिकायत अनुसार जब इस सारी जगह की निशान देहि की तो विभाग ने पाया कि एक व्यक्ति ने वाकई जगह पर अवैध कब्ज़ा जमा लिया है। हमने उस व्यक्ति को आज से पांच महीने पहले ही सरकारी भूमि से अपना कब्जा हटाने की बात कही थी लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद आज दिन तक उस व्यक्ति ने कब्जा सरकारी भूमि से नही छोड़ा, इस लिए आज हम् ने इस करवाई को अंजाम दिया है ओर सरकारी भूमि को अवैध कब्जा धारी के क़ब्जे से मुक्त कर लोगो को राहत देने का काम किया गया है

आप को बता दे कि इस सारे मामले को लेकर गांववासियों ने  तहसीलदार अम्व को इस भूमि की निशानदेही करने के बारे में लिखा था जिस पर तहसीलदार अम्व प्रेम धीमान ने कानूनगो व पटवारी को मौके की निशानदेही बारे आदेश जारी किए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए कानूनगो व पटवारी ने मौके पर जाकर सभी ग्राम वासियों के समक्ष उस करीब 36 कनाल भूमि की निशानदेही की थी और यह पाया कि इस भूमि पर खसरा नंबर 1049,1051,1240,1241,1244, पर वन्नादरान ने सरकारी भूमि पर फ़सल वीज रखी थी। मौके पर उन सभी अवैध कब्जा धारियों को हिदायत दी गई कि 1 माह के भीतर कब्जा छोड़ दें इस पर सभी अवैध कब्जा धारियों ने सहमति जताई लेकिन सहमति पत्र पर बलदेव सिंह सुपुत्र बाबूराम ने हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही मौका पर कोई किसी न्यायालय का कोई आदेश दिखाया गया और बड़ी बात यह है कि ना ही उक्त व्यक्ति द्वारा कब्जा छोड़ा गया। बल्कि लोगों के आने जाने का रास्ता भी उक्त व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया था। इस मामले को लेकर विभिन्न न्यूज़ चैनलों व अखबारों द्वारा यह मामला मीडिया में उठाया गया था।

अब उसी मामले पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अम्ब  प्रेम धीमान अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जाधारी को कब्जा हटाने के निर्देश दिए लेकिन कब्जा धारी ने आदेश मानने से इंकार कर दिया और मौके पर तहसीलदार अम्ब प्रेम धीमान द्वारा जेसीबी का प्रयोग करते हुए सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया ।इस मौके पर तहसीलदार अम्व से अवैध अतिक्रमण मामले की देरी को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी व्यस्त थे जैसे ही अब विधानसभा चुनाव समाप्त हुए हैं रोज के कार्य फिर से विभाग द्वारा शुरू कर दिए गए हैं। वहीं स्थानीय गांव वासियों ने जिला प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट रिवेन्यू ऑफीसर जोगिंदर पटियाल एवं तहसीलदार अम्व प्रेम धीमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देर से ही सही लेकिन प्रशासन की कार्यवाही से कोई नहीं बच सकता उन्होंने कहा कि यह रास्ता जो आज तहसीलदार महोदय द्वारा खुलवाया गया है पिछले 100 सालों से हम इस रास्ते को चलते हुए देख रहे हैं और जब से यह रास्ता बंद हुआ था तब हमें अपने खेतों में जाने के परेशानी झेलनी पड़ती थी।

इस मौके पर ग्रामीणों में उप प्रधान कटौहड कलां तरसेम लाल, वार्ड पंच कांता देवी, प्रकाश चन्द ,मिल्खी राम, संदीप कुमार, गुरवचन चन्द, सीता राम, अर्जुन कुमार,अजय कुमार, दर्शना देवी, सुजाता देवी,सोमा देवी, निर्मला देवी, रिंपी देवी,सोमा देवी, भावना इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।उन्होंने एक बार फिर से जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।