नशामुक्त ऊना अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत : एसडीएम  बंगाणा 

नशामुक्त ऊना अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत : एसडीएम  बंगाणा 

नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत  बीडीओ बंगाणा मनोज ठाकुर के द्वारा नशे के खिलाफ हर घर दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

ऊना/सुशील पंडित : म पंचायत धुंदला से नशामुक्त ऊना अभियान के तहत हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। एसडीएम मनोज ठाकुर ने कहा कि माननीय जिलाधीश राघव शर्मा का विशेष संदेश हर घर दस्तक देकर सव लोगों तक पहुंचाया जाएगा। ताकि उन्हें नशा मुक्त ऊना अभियान के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पाए l जानकारी के अभाव में आम लोग नशे से पीड़ित अपने लोगो का नशे से बचाव नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए नशे  से कैसे बचाव किया जा सकता है , यह जानकारी हर आमजन तक पहुंचाने के लिए हर घर दस्तक दी जाएगी।
मनोज ठाकुर ने कहा कि हमें अपने बच्चों के ऊपर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है, बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है, ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। मनोज ठाकुर ने स्वयं, नशामुक्त ऊना अभियान की टीम, बीडीओ बंगाणा सुरेन्द्र जेटली और पंचायत टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ घर घर जाकर दस्तक दी और लोगो से अपील की कि नशामुक्त अभियान में जुड़कर समाज और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करें।इस मौके पर धुंदला पंचायत की  प्रधान सुषमा कुमारी , उप प्रधान रमन कुमार , समस्त पंचायत मेंबर, नशामुक्त ऊना अभियान की टीम से बंगाणा ब्लॉक के मुख्य समन्वयक सतपाल रणावत हरोली के मुख्य समन्वयक जयेंद्र हीर, आगनवाड़ी पर्यवेक्षक मीना पठानिया, पंचायत से संबंधित समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल और स्थानीय समाजसेवी संस्थाएं आदि उपस्थित रहे।