राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आपदा के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए रखा मौन

राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आपदा के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए रखा मौन
ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना , एनसीसी, रोड सेफ्टी क्लब और रोवर रेंजर इकाई बंगाणा के तत्वाधान में व डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी, उपयुक्त ऊना के आदेश पर  जन जागरूकता और क्षमता निर्माण अभियान आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस  'समर्थ 2023 के उपलक्ष्य में आपदा के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए स्मरण मौन अवस्था रखा गया। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्र व  स्टाफ मौजूद रहे।
इस उपलक्ष पर इस उपलक्ष पर  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा, डॉ.रमेश ठाकुर, रेंजर हेड अनु लखनपाल, एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी केयर टेकर डॉ.विनोद कुमार, प्रोफेसर रीना, प्रोफ़ेसर कृष्ण चंद,प्रोफ़ेसर अरविन्द रत्न, प्रोफ़ेसर संजय शर्मा,एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी, कामना, एनएसएस हेड बॉय तीक्ष्ण आर्य, हेड सबिता, एनसीसी के अंडर ऑफीसर पायल ठाकुर, कैडेट नेहा सोंखला, अंशिका, कुलभूषण और आरती मौजूद रहे।