15 फरवरी तक धारा 144 लागू

15 फरवरी तक धारा 144 लागू

नई दिल्ली :  दिल्ली में 15 फरवरी तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। यह आदेश दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किया गया है। इस दौरान 29 दिनों तक पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू रहेगी। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर को देखते हुए गाइडलाइन भी जारी की है। दिल्ली में 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन भी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि पूरी दिल्ली में 18 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक धारा 144 लागू रहेगी।

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली के कमिश्नर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। दिल्ली के कमिश्नर द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंदर पैरग्लाइडिंग, एयरक्राफ्ट, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बलून, क्वाडकॉप्टर, पैरा मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस के उड़ाने के साथ-साथ इसकी ऑनलाइन खरीददारी पर भी रोक लगा दी गई है। कमिश्नर के आदेश के अनुसार इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।