हरोली, ऊना विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलनों का होगा आयोजन

हरोली, ऊना विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलनों का होगा आयोजन
ऊना/ सुशील पंडित : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 अप्रैल रविवार को हरोली और ऊना विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया ने बताया कि इन सम्मेलनों में खुद केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए गए अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र का अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन सुबह 10:00 बजे डॉ भीमराव अंबेडकर भवन बसदेहड़ा के साथ में आयोजित होगा। जिसमें स्थानीय विधायक सतपाल सिंह सत्ती भी केंद्रीय मंत्री के साथ मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। जबकि इसके बाद बाद दोपहर बाद 2:00 बजे हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंबेडकर भवन हरोली के साथ  केंद्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में शिरकत करेंगे और यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरोली भाजपा के नेता प्रोफेसर रामकुमार भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में अनुसूचित जाति मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर अहम जानकारियां प्रदान की जाएगी।