क्यू सी एफ आई बद्दी सेंटर का आठवां अधिवेशन हुआ संपन्न

क्यू सी एफ आई बद्दी सेंटर का आठवां अधिवेशन हुआ संपन्न

 अधिवेशन में देश के नामी 18 उद्योगों ने हिस्सा लिया

34 ने गोल्ड व 8 ने जीते रजत पदक

ईएसआईसी हिमाचल प्रदेश की सेवाओं को देश भर में उत्तम बताया गया

 देव व्रत यादव, सुधीर मिश्रा, अनुपम मलिक व जीएस बराड़ ने समाजिक सुरक्षा पर रखे विचार

बददी/सचिन बैंसल: क्वालिटी सर्किल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बद्दी सेंटर का आठवां अधिवेशन संपन्न हुआ।  चंडीगढ़ में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ क्यू सी एफ आई बद्दी सेंटर के अध्यक्ष अजय  पसरीचा, मुकेश जैन, अश्विनी शर्मा व तपन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अधिवेशन में अनुराग पुरी,  वर्धमान केवरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी ने  बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर अनुराग पुरी ने वर्तमान समय में इसकी महत्व पर प्रकाश डाला। सेंटर के अध्यक्ष अजय पसरीचा ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में जिस भी उद्योग या व्यापार में क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो वह पिछड़ जाएगा। क्वालिटी कॉन्सेप्ट पर 42 टीमों ने भाग लिया जिनमें आठ को सिल्वर  व 34 को गोल्ड पदक दिए गए। सभी प्रतिभागी पूरे जोश में दिखे। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में प्रदत्त  हितलाभों व अनुपालना  के संबंध में  निगम के सेवानिवृत सहायक निदेशक देव व्रत यादव ई एस आई सी ने अपना धारा प्रवाह व प्रभावशाली वक्तव्य रखा जिसे सभी सदस्यों ने सराहा एवं अति महत्वपूर्ण बताया। ई  एस आई उप निदेशक प्रभारी हिमाचल प्रदेश संजीव कुमार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में ईएसआई की ओर से प्रदत्त हितलाभों के प्रचार- प्रसार व सुविधा समागमों  के निरंतर तथा प्रभावशाली आयाजनो के लिए देश भर में हिमाचल प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ बताया गया।
 शिवरों मोटिवेशन, कामगार भागीदारी व गुणवत्ता पद्धति पर सुधीर मिश्रा, सेवानिवृत्ति, अतिरिक्त श्रम आयुक्त, हरियाणा अनुपम मलिक व बिट्स पिलानी (राजस्थान) से वरिष्ठ पद से सेवानिवृत जीएस बराड़ ने अपना वक्तव्य रखा। अधिवेशन के बेहतरीन आयोजन के लिए  सहायक प्रबंधक  गोदरेज इंडिया के सहायक प्रबंदक जोगिंद्र सिंह व सविजोत सिंह को सराहा गया । इस अधिवेशन में टाटा मोटर्स लखनऊ के  एनटीपीसी दादरी ,गोदरेज थाना  के रिहानंद, जेएंडके कठुआ, वी-गार्ड काला अंब, बारमाल्ट हरियाणा, बेल पंचकूला, मोंडलिज बद्दी, वेबीटेक कॉरपोरेशन बद्दी, सिक्योर मीटर बद्दी, टीवीएस मोटर नालागढ़, एस एम एल इशू रोपड़, मिसिज बैक्टर लुधियाना, मान न्यूट्रिशन, भिवाड़ी राजस्थान, हैवेल्स बद्दी व लुमिनस बद्दी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।