पंजाबः टोल प्लाजा पर ट्रांसजेंडर से मारपीट, गाड़ी से फेंका बाहर, देखें वीडियो

पंजाबः टोल प्लाजा पर ट्रांसजेंडर से मारपीट, गाड़ी से फेंका बाहर, देखें वीडियो

लुधियानाः लाडोवाल टोल प्लाजा पर बीते रात एक कार चालक द्वारा ट्रांसजेंडर से मारपीट कर गाड़ी से बाहर फेंका गया। मीडिया का कैमरा चलता देख गाड़ी चालक कार सहित फरार हो गया। गाड़ी से बाहर निकाले गए ट्रांसजेंडर ने बताया कि वह फगवाड़ा का रहने वाला है। LPU (लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी) लोह गेट के बाहर वह खड़ा था। इस दौरान गाड़ी चालक उसके पास आकर रुका। उसकी गाड़ी के शीशे पर पुलिस मुलाजिम का स्टिकर लगा हुआ था। उसने उसे कहा कि वह पुलिस मुलाजिम है। चालक ने उससे पूछा कि वह लुधियाना जा रहा है यदि उसने जाना है तो वह चले। पीड़ित ट्रांसजेंडर ने उसे मना कर दिया। 

पीड़ित मुताबिक कुछ देर बातचीत करने के बाद उस व्यक्ति ने उससे पूछा कि क्या लोह गेट से उसे सेक्स करने के लिए लड़की मिल सकती है? तो उसने उसे हां में जवाब दिया। इसके बाद गाड़ी चालक ने उससे कहा कि यदि उसने उसके साथ गाड़ी में चलना हो तो वह कितने पैसे लेगा। ट्रांसजेंडर ने कहा उसने पहले उसे मना कर दिया लेकिन जब वह जबरी उससे कहने लगा तो उसने उसे 500 रुपए कहे। रास्ते में गाड़ी चालक ने उससे संबंध बनाए।

लेकिन जब उसने पैसों की मांग की तो गाड़ी चालक उसे मुलाजिम होने का रौब दिखाने लगा। उसे कहने लगा कि जिस जगह तुम खड़े होते हो वहां तुम्हारा खड़े होना बंद करवा दूंगा। पीड़ित ने जब उसका कार में विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की। उसने उसे कहा कि बेशक वह पैसे न दे लेकिन उसे रास्ते में उतार दे। कार चालक ने उसे रास्ते में नहीं उतारा। पीड़ित मुताबिक उसे किडनैप करने की गाड़ी चालक ने कोशिश की। उसका जबरी विरोध करने पर वह उसे लाडोवाल टोल प्लाजा के पास गाड़ी से धक्के देकर बाहर फेंक फरार हो गया। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में वह पुलिस को शिकायत देगा।