पंजाबः तेज रफ्तार कार की पेड़ से टक्कर, एक की मौ+त, 4 घायल

पंजाबः तेज रफ्तार कार की पेड़ से टक्कर, एक की मौ+त, 4 घायल

लुधियानाः जगराओं में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां कोठे पोना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप मालिक की कार रायकोट से मलेरकोटला रोड पर गांव भैणी वडिंगा में हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार आगे से बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस हादसे दौरान एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान बंटी रानी निवासी जगराओं के रूप में हुई है। जब कि 10 साल बच्ची समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रायकोट के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन एक की हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने एक को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया, बाकी तीन को रायकोट अस्पताल में भर्ती कर लिया। घायलो में कृष्ण लाल, जोगिदरपाल काला मधुबाला के नाम शामिल है हादसा उस समय हुआ जब काला अन्य चार लोगो के साथ नाभा के पास स्थित शिंटा वाले डेरे से माथा टेककर वापिस जगराओं घर लौट रहे थे।

इस दौरान कार चला रहे जोगिंदरपाल काला को अचानक झपकी आ गई जिसके बाद कार सीधे डाइवर साइड से पेड से जा टकराई इस दौरान सभी लोग घायल हो गए लेकिन देर रात को महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। इस सबंधी बात करते हुए एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि जोगिंदरपाल काला जगराओं में पेट्रोल पंप चलाता है। हादसे दौरान वह ही कार चला रहा था जिसको लुधियाना इलाज के लिये रेफर कर दिया वही शव का पोस्टमार्टम कर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वही हादसे का पता चलते ही जगराओं से सभी के परिजन रायकोट व लुधियाना अस्पताल पहुंच गए।