पंजाबः तेजधार हथियारों से हमलाकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मालिक से नगदी छीनकर लुटेरे फरार

पंजाबः तेजधार हथियारों से हमलाकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मालिक से नगदी छीनकर लुटेरे फरार

लुधियानाः थाना टिब्बा के अधीन इलाका गुरु नानक एस्टेट में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की ट्रेडिंग करने वाले कारोबारी पर लुटेरों ने हमला कर नगदी छीन ली। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आया। वहीं से आटो में बैठ घर के नजदीक उतरा। इस दौरान घर से करीब 10 कदम दूरी पर बाइक सवार 2 बदमाश आए और उसके हाथ से नगदी वाला बैग छीन लिया।

उसने बदमाशों का मुकाबला किया तो उन लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसकी पत्नी को भी बदमाश धक्का देकर भाग गए। घायल युवक का नाम अरुण है। अरुण के हाथ और माथे पर काफी चोट आई है। घर के नजदीक ही अरुण का पिता बदमाशों का विरोध करने लगा तो हमलावरों ने उसे भी धमकाया। घायल अवस्था में अरुण को लोगों की मदद से एक प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है। जानकारी देते हुए अरुण के भाई अक्षय ने कहा कि उसका भाई दिल्ली से पत्नी रितिका के साथ स्टेशन से तड़के घर आ रहा था।

रेलवे स्टेशन के बाहर से उन लोगों ने आटो किराए पर लिया। आटो चालक ने जैसे ही उन्हें घर से करीब 10 कदम पीछे उतारा उसी समय बाइक पर दो बदमाश उसके भाई से मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उससे बैग छीन लिया जिसमें करीब 20 हजार की नकदी थी। लुटेरों की इस वारदात के बाद इलाके में काफी सहम है। उधर, इस मामले में थाना टिब्बा के SHO हरजिंद्र सिंह ने कहा कि मामला पुरानी रंजिश के लग रहा है। वह इस मामले में जांच कर रहे है। ये हमला कालोनी के अंदर हुआ है। हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इलाके के सीसीटीवी भी पुलिस चैक कर रही है।