पंजाबः बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह काबू 

पंजाबः बिजली के तार चोरी करने वाला गिरोह काबू 

पटियालाः थाना जुल्का पुलिस ने खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी करके उनमें से तांबा निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे 6 क्विंटल तांबा बरामद किया है। आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह निवासी बिशन नगर कोटला ने पुलिस को बताया कि 30 दिसंबर की रात 11 बजे वह अपनी मोटर पर गया, तो उसने देखा कि मोटर का ट्रांसफार्मर नीचे फेंका हुआ था जिसे सामान निकला हुआ था और दो अज्ञात व्यक्ति गांव जलालाबाद की सड़क की ओर जा रहे थे।

उसने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपी फरार हो गए। बाद में पता चला कि उसके गांव के शमशेर सिंह की मोटर पर लगे ट्रांसफार्मर से भी चोरी की गई है। काफी तलाश के बाद पता चला कर चोरी उक्त आरोपी सुखविंदर सिंह और रणजीत सिंह निवासी गांव बरकतपुरा ने की है, जिन्हें दबोचकर पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 10 ट्रांसफार्मर बरामद किए हैं। इनमें गांव घड़म से 2, फरीदपुर से 2, गांव मसिंगन से 2, मगर साहिब से 1, अकबरपुर अफगाना से 1, बिशन नगर कोटला से 2 चोरी हुई हैं। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। इनके पास से दो लाख रुपये कीमत के चांदी के तार बरामद हुए हैं।

डीएसपी देहात के गुरदेव सिंह धालीवाल ने बताया कि गांव बिशन नगर कोटला निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी गांव बिशन नगर कोटला और पड़ोसी शमशेर सिंह की जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर तोड़कर उसमें से तांबे की तारें सुखविंदर सिंह उर्फ ​​सुखा, रंजीत सिंह उर्फ ​​गलू निवासी बरकतपुरा चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान 6 क्विंटल तांबा बरामद कर आरोपियों का 2 दिन का रिमांड हासिल करने के बाद पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ट्रांसफार्मर से बिजली की तारें चोरी करके कबाड़ियें नरिंदर सिंह उर्फ पप्पी निवासी बरकतपुरा को बेच देते थे। इस संबंधी पुलिस ने कबाड़िये को भी गिरफ्तार कर लिया है।