पंजाबः ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, SHO ने पत्रकारों को दी धमकी, देखें वीडियो

पंजाबः ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, SHO ने पत्रकारों को दी धमकी, देखें वीडियो

लुधियानाः ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस द्वारा चालान काटने के विरोध में रोष जाहिर करते हुए आज शिव पुरी चौक जाम किया गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालकों ने जमकर पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर इस मामले में भड़के एसएचओ ने पत्रकारों पर पर्चा दर्ज करने की धमकी दे दी। ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि जब उन्होंने ई-रिक्शा नए लिए थे, उस समय किसी तरह की आरसी आदि जरूरी होने की बात नहीं कही गई थी। लेकिन अब लगातार पुलिस ई-रिक्शा चालकों के चालान काट रही है। ई-रिक्शा चालकों द्वारा प्रदर्शन किए जाने से करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी रही। 

वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर मौके पर थाना दरेसी के एसएचओ हरप्रीत सिंह पहुंचे। जहां ई-रिक्शा चालकों के विरोध से भड़के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी। इस दौरान एसएचओ ने पत्रकारों पर मामला दर्ज करने की धमकी तक दे दी। वहीं आरोप है कि एसएचओ ने सार्वजनिक स्थल पर पत्रकारों को गाली दी। एसएचओ के साथ मौके पर मौजूद थाने का मुलाजिमों ने पत्रकार की बाजू पकड़ कर उसे खींच लिया। जानकारी देते हुए ई-रिक्शा चालक मनू ने कहा कि वह आज ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। अचानक शिव पुरी चौक पर उसे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने रोका। पुलिस ने उसे कागज दिखाने को कहा। मनू मुताबिक उसके पास सभी कागज पूरे थे सिर्फ लाइसेंस नहीं था। उसने पुलिस कर्मी से अनुरोध किया। मनू मुताबिक पुलिस कर्मी ने उसके मुक्के मारी और उसका रिक्शा जंजीर के साथ बांध दिया।

मनू ने कहा कि रोजाना इस चौक पर इसी तरह रिक्शा चालकों पर पुलिस अत्याचार करती है। आज वह किसी से उधार पैसे मांग कर लाया और मौके का चालान कटवाया। मनू मुताबिक जब उसने ई-रिक्शा खरीदी थी उस समय किसी तरह के लाइसेंस और आरसी जरूरी नहीं थी। ऑटो चालक सोनू ने कहा कि शिव पुरी चौक पर अक्सर ई-रिक्शा चालकों के ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मुक्के मारते है। पिछले सप्ताह भी कई ई-रिक्शा चालकों के साथ इस पुलिस कर्मी ने मारपीट की है। इस मामले में थाना दरेसी के एसएचओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों ने आज धरना लगाया है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ ई-रिक्शा चालकों का जो विवाद है उसे सुलझाया जा रहा है।