पंजाबः रावी में बाढ़ आने के कारण कटा ये गांव, जान जोखिम में डालकर सेना के जवानों ने बचाई लोगों की जान, देखें वीडियो

पंजाबः रावी में बाढ़ आने के कारण कटा ये गांव, जान जोखिम में डालकर सेना के जवानों ने बचाई लोगों की जान, देखें वीडियो

गुरदासपुरः उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से पूरे पंजाब हालात काफी खराब हो गए है। पानी भरने से कई जिले प्रभावित हुए है। वहीं गुरदासपुर के हल्का डेरा बाबा नानक की रावी नदी में बाढ़ आने से भारत-पाक सीमा पर स्थित आखिरी गांव घनिए के बेट देश के बाकी हिस्सों से पूरी तरह कट गया और रावी नदी के उस पार आखिरी गांव में सैकड़ों लोग फंस गए, लेकिन देश का जवान एक बार फिर, देश और देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा नजर आया। अपनी जान जोखिम में डाल देश के जवानों ने (6/8 गोरखा राइफल) के करनाल मयंक वह लेफ्टिनेंट कर्नल सतेंद्र सिंह की देखरेख में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

जिसमें सेकंड लोगों की जान बचाई गई। चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 450 पीड़ितों को सेना द्वारा दो नावों में रावी नदी के पार सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लेकिन दूसरी तरफ धुस्सी बन में उनके लिए एक राहत कैंप भी स्थापित किया गया था। जिसमें पीड़ितों को चिकित्सा शिविर में भोजन, लंगर और रात के लिए रहने की व्यवस्था भी की गई। जिसके बाद अपने घरों को सुरक्षित लौटे अन्य लोगों ने भी सेना के जवानों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और सेना की भावना की प्रशंसा की। अब हर तरफ सेना के जवानों के जांबाजी की चर्चा हो रही है।