पंजाबः सिविल अस्पताल में जुड़वा नवजात बच्चों की मौ+त, महिला ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः सिविल अस्पताल में जुड़वा नवजात बच्चों की मौ+त, महिला ने लगाए आरोप, देखें वीडियो

लुधियानाः सिविल अस्पताल में जुड़वा नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस दौरान पीड़ित महिला ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाए है। महिला ने मौत से पहले एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रही हैकि अगर उसके जुड़वा बच्चों को कुछ हुआ तो उसके ससुराल वाले जिम्मेदार होंगे। महिला आरोप लगा रही हैकि उसके ससुराल वाले उसे घर से बाहर निकाल रहे है। वहीं महिला बता रही हैकि डॉक्टर ने भी रिस्क बताया हुआ है। वहीं महिला का माता परमजीत कौर ने बताया कि उसके जुड़वा बच्चों की आज अस्पताल में मौत हो गई।


परमजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी संदीप कौर की 5 मई 2023 को शादी हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के 2 माह बाद सास विदेश चली गई। जिसके बाद उसकी बेटी का ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करने लग गया। जिसका संदीप कौर द्वारा कई बार विरोध किया गया। पीड़िता का आरोप है कि संदीप कौर ने इसकी शिकायत अपने पति से भी की थी। जिसके बाद पिता से बेटे ने बात की तो आरोप है कि पिता ने उन्हें बेदखल कर दिया। इस मामले के परिवार में क्लेश होना शुरू हो गया। पीड़िता का आरोप है कि दहेज के कारण भी संदीप कौर को परेशान किया जा रहा था, उनका कहना है कि वह दहेज में कार लेकर नहीं आई थी।

उन्होंने कहा कि जब भी बेटी उनके घर आती थी तो उनका दामाद ना उसे छोड़ने के लिए आता था और ना ही लेने के लिए आता था। पीड़िता ने कहाकि  एक बार उनकी बेटी घर आई और उनके घर 22 दिन बैठी रही, जिसके बाद जब वह उसे छोड़ने के लिए गए तो ससुराल वालों ने ताले लगा दिए और कहने लगे हमने नहीं घुसने देना। जिसके बाद संदीप कौर ने कागज लेने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया। इस बात को लेकर पीड़ित ने सरपंच से बात की। वहीं ऑस्ट्रेलिया से लौटी ननंद से बात कर सरपंच ने ताला खुलवा दिया। वहीं नवजात बच्चों की मौत को लेकर फारेंसिक एक्सपर्ट डा. चरणकंवल ने कहा कि आयूडी का मामला है। इस मामले में परिवार की जो शिकायत है, उसे सुना गया है।

वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। डॉक्टर ने कहा कि विसरे की रिपोर्ट उन्होंने अपने पास रखी हुआ है। बच्चों की मौत का कारण विसरे की रिपोर्ट के बाद हो पाएगा। वहीं मामले की जानकारी देते हुए ASI बलविंदर सिंह ने कहा कि घरेलु क्लेश का मामला है। पीड़िता ने शिकायत दी है कि जोधां थाने में पीड़िता ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए है। पुलिस ने बताया कि पहले भी दोनों में एक से दो बार राजीनामा हो चुका है। वहीं बच्चों के मरने का कारण मारपीट का आरोप लगा है। ASI बलविंदर सिंह ने कहा कि सास कर्मजीत कौर, ससुर जगपाल सिंह और पति राजदीप सिंह ग्रेवाल के खिलाफ धारा 498-A, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।