पंजाबः दरबार साहिब में Amritpal Singh ने शुरू की “खालसा वहीर”, उमड़ी संगत, देखें वीडियों

पंजाबः दरबार साहिब में Amritpal Singh ने शुरू की “खालसा वहीर”, उमड़ी संगत, देखें वीडियों

अमृतसरः दरबार साहिब में आज  वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल द्वारा शुरू की जा रही खालसा-वहीर को लेकर भारी संख्या में संगत पहुंची है।

यह वहीर आज श्री अकाल तख्त साहिब से अरदास के बाद रवाना की जाएगी। अमृतपाल का कहना है कि यह वहीर पंजाब के युवाओं, नशे में डूब रही जवानी और आम जनता को गुरु की लड़ के साथ जोड़ने की कोशिश है। यह वहीर दिसंबर से पहले-पहले श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगी।

इसको लेकर अमृतपाल घोषणा कर चुके हैं कि आज शाम तक यह वहीर जंडियाला गुरु पहुंच जाएगी, जहां लोगों को अमृत छकाने के बाद यह अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। अमृतपाल की तरफ से आयोजित की गई खालसा वहीर का यह पहला फेज है। पहले फेज में इसे अमृत वहीर श्री अकाल तख्त साहिब से शुरू होकर दिसंबर से पहले-पहले इसे श्री आनंदपुर साहिब तक पहुंचाना है। अमृतपाल की कोशिश है कि दिसंबर से पहले इस वहीर को अपने पहले लक्ष्य तक पहुंचाया जाए।

इस दौरान यह वहीर जंडियाला गुरु, बाबा बकाला साहिब, खडूर साहिब, गोइंदवाल साहिब, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, करतारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, बहिराम, नवा शहर, बलाचौर, रोपड़ में रुकने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचेगी। अमृतपाल का कहना है श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने के बाद समाप्ति की अरदास की जाएगी। खालसा वहीर यहां नहीं रुकेगी। अगली खालसा वहीर तख्त श्री दमदमा साहिब के लिए रवाना हो जाएगी। इसके पड़ावों की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।