पंजाबः एक्टिवा सवार 2 HDFC बैंक के कर्मियों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

पंजाबः एक्टिवा सवार 2 HDFC बैंक के कर्मियों को बाइक ने मारी टक्कर, एक की मौत

खडूर साहिबः तरनतारन-गोइंदवाल साहिब रोड पर खडूर साहिब मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल ने एचडीएफसी बैंक के एक्टिवा सवार दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

विकास महाजन पुत्र सतीश कुमार महाजन निवासी अमृतसर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बुआ का लड़का राजेश महाजन पुत्र मदन लाल महाजन निवासी बटाला रोड अमृतसर जो एचडीएफसी बैंक में काम करता है। वह बैंक कर्मचारी जतिंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी धोटियां के साथ एक्टिवा नंबर पीबी08 एफई 5404 पर सवार होकर बैंक के किसी काम से जा रहा था। खडूर साहिब मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए तरनतारन के गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया।

जहां से गंभीर हालत के चलते राजेश महाजन को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे चौकी फतियाबाद के प्रभारी जसप्रीत सिंह ने कहा कि अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है।