पंजाब : 18 लाख रूपये की लागत से मार्किट का होगा नवीनीकरण, देखें वीडियो

पंजाब :  18 लाख रूपये की लागत से मार्किट का होगा नवीनीकरण, देखें वीडियो

मोगा : बस स्टेंड के पास इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बनाई गई सूबेदार जोगिन्दर सिंह के नाम पर मार्केट लंबे समय से सफेद हाथी बना हुआ दिखाई दे रही है, इस मार्केट में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा करीब 45 दुकानें और बूथ बनाए गए थे। लेकिन मार्केट की रूप रेखा सही न होने के कारन दुकानें सही ढंग से दिखाई नहीं देती थी। जिसके कारन इन दुकानों की कई बार नीलामी करवाई गई। लेकिन कोई भी दूकान की बिक्री नहीं हुई। पिछले समय की सरकारों ने इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। यह मार्केट सफेद हाथी साबित हो रही थी और इसका कुछ काम नहीं करवाया गया। वही अब इस मार्केट की और मोगा की एमएलए अमनदीप कौर ने अपना ध्यान एकाग्र करते हुए

पंजाब सरकार से इसके नवीनीकरण के लिए करीब 18 लाख की राशी सरकार से मंजूर करवाई और इसके नवीकरण का काम शुरू करवाया। वही इस मोके एमएलए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि बस स्टेंड के पास सूबेदार जोगिन्दर सिंह मार्केट बहुत पुरानी बनी हुई है। लेकिन बस स्टेंड के पास जहा दुकानें मिलती नहीं। वही यह दुकानें कोई किराए पर भी लेने को तैयार नही। उसका कारण यह है मार्केट का सही ढंग से न बनाना। जिसको लेकर कोई भी इनको खरीद नहीं रहा और पिछली सरकारों द्वारा लगाया गया करोड़ों रुपया मिट्टी हो रहा था। अब इस मार्किट का नवीकरण किया जा रहा है। ताकि यहां पर इन दुकानों में लोग अपना कारोबार कर सके।