प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी बड़ी सौगात: चैतन्य शर्मा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दी बड़ी सौगात: चैतन्य शर्मा
ऊना/सुशील पंडित: देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन ऊना-नई दिल्ली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। इस सौगात को ऊना जिले को समर्पित करने पर जिला पार्षद व युवा शक्ति पराक्रम संस्था के संस्थापक चैतन्य शर्मा ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। चैतन्य का मानना है कि इससे ऊना से दिल्ली और दिल्ली से ऊना का सफर बेहद कम समय में बहुत ही सुलभ हो जाएगा।
वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों को यहां अब आने और जाने के लिए महज पांच घंटे लगेंगे। इससे पर्यटकों का समय बचेगा और उन्हें बेहतर सेवा के साथ अच्छी यात्रा करने को मिलेगी। चैतन्य ने इस ट्रेन को चलाने के लिए भारत सरकार और विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।लेकिन उन्होंने इस ट्रेन को दौलतपुर तक चलाने का सुझाव भी दिया।उनके अनुसार दौलतपुर पंजाब के बॉर्डर पर है, जहां के लोगों को दिल्ली आने जाने के लिए ये ट्रेन काफी सुविधाजनक साबित हो सकती थी। चैतन्य शर्मा ने रेल मंत्रालय और पीएम मोदी से इस बाबत अपना सुझाव दिया। उनका मानना है कि दौलतपुर से नई दिल्ली तक अगर ये ट्रेन चलेगी, तो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए ये सेव उपयोगी और लाभकारी साबित होती।