सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय बंगाणा की अधिसूचना जारी 

सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय बंगाणा की अधिसूचना जारी 
ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी बंगाणा के कार्यालय का लोकार्पण किया। इस कार्यालय में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के अलावा एक प्रचार सहायक गे्रड-1 तथा आउटसोर्स आधार पर एक सफाई एवं सेवादार कर्मचारी के पदों को स्वीकृति दी गई है। यह कार्यालय खंड विकास अधिकारी बंगाणा के परिसर में स्थापित किया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सरकार व लोगों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान में एक सेतु की तरह कार्य करता है। इस कार्यालय के खुलने से सरकार द्वारा बंगाणा उपमण्डल में कार्यान्वित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्याें की जानकारी के साथ-साथ अन्य जरूरी सूचनाओं को लोगों तक त्वरित पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त जागरूकता कार्यक्रमों में भी इस कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य देवराज शर्मा, पूर्व निदेशक कांगड़ा बैंक अमृत लाल भारद्वाज, हिमफेड निदेशक चरणजीत शर्मा, हटली के प्रधान सुरेंद्र हटली, मुच्छाली विजय शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा, जेई प्रशांत, अनिल कुमार, विक्रांत सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।