दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौ'त, एक की हालत गंभीर

दीवार गिरने से बड़ा हादसा, 2 की मौ'त, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक खाली प्लॉट की दीवार ढहने से सड़क से गुजर रहे 8 और 5 साल के 2 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में जीवन के लिए जूझ रही हैमृतकों की पहचान ईशान (8) और हमजा (5) के रूप में हुई। जबकि 6 साल की रोशनी का इलाज चल रहा है सभी जैतपुर एक्सटेंशन-2 के निवासी और पड़ोसी है। पुलिस उपायुक्त, दक्षिणपूर्व, राजेश देव ने कहा कि शाम करीब साढ़े 6 बजे एक दीवार गिरने से एक लड़के की मौत और 2 अन्य के घायल होने की सूचना मिली

उन्होंने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल को आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को भेजा गया था घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि घायलों को किसी अज्ञात अस्पताल में ले जाया गया है घटना स्थल एक खाली प्लॉट था जिसके चारों ओर 10 साल पुरानी ईंट की दीवार थी। जिसका एक हिस्सा अपने आप ढह गया। उन्होंने कहा जब यह पुरानी दीवार गिरी तो बच्चे सड़क से गुजर रहे थे क्राइम टीम मौके पर है

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि ईशान को जामिया नगर के अलशिफा अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और हमजा को भी एम्स में मृत लाया गया थाअधिकारी ने बताया कि तीसरी घायल की पहचान रोशनी के रूप में हुई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें जर्जर दीवार के पास ही बेसमेंट खुदाई की मिट्टी डाली जा रही थी। इसी के चलते लगातार इस दीवार पर दबाव बन रहा था। इसी कारण से दीवार गिर गई। गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगी है। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।