नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बिहारः गया जिले में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा के नेता अनवर खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आमस में बुधवार सुबह अनवर खान को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारी। वारदात तब हुई जब अनवर खान सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। अनवर खान गुरुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उनकी हत्या की खबर से इलाके में आक्रोश है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। गुस्साए लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आमस के गम्हारिया गांव के पास बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे सिहुली गांव निवासी लोजपा नेता अनवर खान को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। बताया जाता है वे यहां एक सैलून में दाढ़ी बनाने आए थे। इसी बीच बाइक से आए तीन अपराधियों ने उन्हें कई गोलियां मार दी। वारदात के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने जीटी रोड जाम कर दिया।

लोजपा नेता अनवर खान का नाम पहले कई आपराधिक मामलों में आ चुका है। हालांकि अपने इलाके में यह काफी जाना-माना चेहरा था। गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए अनवर हमेशा आगे रहते थे। इसलिए उनकी लोगों में खासी पहचान थी। 2005 में वे दिवंगत रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के टिकट पर गुरुआ से विधानसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार मिली थी।