जानिए आज के सोने- चांदी के दाम

जानिए आज के सोने- चांदी के दाम

नई दिल्ली : सोना और चांदी के रेट सर्राफा बाजार में लगभग सपाट नजर आ रहे है।  कमोडिटी बाजार के सूचकांक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कीमती मेटल्स यानी सोने और चांदी के रेट स्थिर बने हुए है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 14 रुपये की मामूली तेजी के साथ 58504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है।  सोने में नीचे की तरफ 58473 रुपये और ऊपर की तरफ 58528 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट देखे गए थे। सोने के ये रेट इसके अक्टूबर वायदा के लिए है।  चांदी के रेट भी इसके ऑलटाइम हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे है। 

 नीचे के दाम में चांदी 71550 रुपये तक गई थी और इसके अलावा ऊपर में ये 71765 रुपये प्रति किलो तक गई थी। दिल्लीः बिना किसी बदलाव के 59220 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। मुंबईः 50 रुपये की तेजी के साथ 54200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। कोलकाताः 50 रुपये की तेजी के साथ 54200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है। चेन्नईः 50 रुपये की तेजी के साथ 54600 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है।