जालंधरः इस इलाके में नशे से युवक की मौ'त, शीतल अंगुराल ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में नशे से युवक की मौ'त, शीतल अंगुराल ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: भार्गव नगर में देर रात को एक 20 साल के नौजवान की नशे का इंजेक्शन लगाने के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने देर रात लाइव होकर सोशल मीडिया पर दी। पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर शीतल अंगुराल ने आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। शीतल ने सोशल मीडिया पर बताया कि नशे का कारोबार जिस तरह से बड़ा है उसको रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कई आप वर्करों ने उन पर आरोप लगाए की पैसों की खातिर उन्होंने पार्टी छोड़ दी। जबकि मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगर लालच होता तो मैं विधायक की कुर्सी ही ना छोड़ता। शीतल अंगुराल ने कहा कि जो गुंडाराज और माफिया राज पनप रहा है उसे दूर भगाना है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि जो नौजवान नशे के कारण मारा है। उसकी जांच पूरी तरह से की जाए कि नशा कहां से लेकर आया था और किस जगह पर बिक रहा था उसकी सारी सीसीटीवी भी निकलवाई जाए।