जालंधरः घर में पुलिस की रेड, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

जालंधरः घर में पुलिस की रेड, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

जालंधर/वरुणः देहात में सीआईए स्टाफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में रेड की। इस दौरान पुलिस ने बेड और सोफे के बक्से में से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी देहात मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ चुनाव के सिलसिले में गांव तोंहिग थाना फिल्लौर में पेट्रोलिंग कर रहे थे कि उन्हें एक मुखबिर ने गुप्त सूचना दी कि मनदीप सिंह उर्फ ​​मणि निवासी गांव तोहिंग जो कि घर में अवैध शराब का कारोबार करता है, उसने घर में अवैध शराब स्टोर करके रखी हुई है।

जिसके बाद  पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनदीप सिंह के घर पर रेड की और अवैध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया घर की तालाशी दौरान बेड बॉक्स और सोफा बॉक्स से 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसके अलावा पुलिस ने एक एसयूवी गाड़ी भी बरामद की है, जिसमें तस्कर शराब की ढुलाई करता था।

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फिल्लौर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि यह शराब अंकुश निवासी ओंकार नगर, फगवाड़ा से लेकर वह सप्लाई करता है, जो अपनी फार्च्यूनर कार में चंडीगढ़ से यह शराब लाकर उसे देता है। एसएसपी भुल्लर ने बताया कि अकुंश पहले भी एक मामले में भगौड़ा चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मनदीप के खिलाफ भी विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं।