जालंधरः Civil Hospital में पुलिस ने व्यक्ति की बाइक की इंपाउंड, देखें वीडियो

जालंधरः Civil Hospital में पुलिस ने व्यक्ति की बाइक की इंपाउंड, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल में बनी पार्किंग में थाना 4 की पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर उसकी बाइक के कागजात दिखाने को कहा। इस दौरान व्यक्ति के पास मौके पर ना तो गाड़ी के कागजात और ना ही मोबाइल मौजूद था। पुलिस ने उससे गाड़ी का नंबर पूछा तो उसे सही से वह भी नहीं याद था। जिसके बाद पुलिस उसकी गाड़ी इंपाउंड कर ली। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार को शक के आधार पर रोककर गाड़ी की चैकिंग की गई।

इस दौरान पुलिस ने कहा कि उक्त व्यक्ति से कागजात दिखाने को कहा तो व्यक्ति के पर्स से किसी ओर के आधार कार्ड की फटी हुई कॉपी निकली। जिसके बाद वह उसकी गाड़ी को थाने ले गए। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर बाइक सवार लाडी निवासी चौगिटी ने बताया कि वह अपने भाई को देखने के लिए सिविल अस्पताल आया था। लाडी का कहना है कि वह अपने दोस्त की बाइक लेकर आया था। इस दौरान उसके दोस्त ने उससे कहा था कि बाइक उसके मामा ससुर की है। उसके कागज गाड़ी में नहीं है, ऐसे वह बाइक ध्यान से चलाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कहा कि अगर उक्त व्यक्ति उक्त बाइक मालिक को थाने लेकर आता है और उसके कागजात दिखाता है उसकी बाइक छोड़ दी जाएगी। ऐसा ना करने पर बाइक के साथ उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।