जालंधरः ढिल्लों भाइयों के मामले में SHO नवदीप सहित तीनों के खिलाफ ‘लुक आऊट नोटिस’ जारी 

जालंधरः ढिल्लों भाइयों के मामले में SHO नवदीप सहित तीनों के खिलाफ ‘लुक आऊट नोटिस’ जारी 

जालंधर,ENS: थाना नं. 1 में पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर बीते दिनों जालंधर के 2 भाइयों मानवजीत सिंह ढिल्लों और जश्नबीर सिंह ढिल्लों द्वारा गोइंदवाल साहिब पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। इस मामले के दौरान थाना 1 के एसएचओ नवदीप सिंह, एएसआई (मुंशी) व महिला कांस्टेबल पर प्रताड़ित करने के आरोप लगे थे। दो दिन पहले दोनों भाईयों में से एक भाई जश्नबीर सिंह का शव बरामद हो गया। जिसके बाद सुल्तानपुर लोधी में पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह, मुंशी और महिला कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

वहीं इस मामले में नामजद पूर्व एसएचओ नवदीप सिंह, महिला कांस्टेबल जगजीत कौर और मुंशी हलविंदर सिंह अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में तलवंडी चौधरी थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ ‘लुक आऊट नोटिस’ जारी कर दिया है। जानकारी देते हुए तलवंडी चौधरियां के एसएचओ जसपाल सिंह ने कहा कि एसएसपी कपूरथला के राजपाल सिंह एवं डीएसपी बबनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लुक आऊट नोटिस जारी किया गया है। पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तीनों अंडरग्राउंड होने के बाद लगातार कुछ वकीलों के संपर्क में हैं और अग्रिम जमानत के लिए जुगाड़ लगा रहे हैं। ऐसे में तीनों कपूरथला कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से जल्द अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।