जालंधरः JDA की नई CA अमरप्रीत कौर संधू IAS ने संभाला पदभार

जालंधरः JDA की नई CA अमरप्रीत कौर संधू IAS ने संभाला पदभार

जालंधर, ENS: जेडीए की नई सीए अमरप्रीत कौर संधू ने आज अपना पदभार संभाल लिया है।‌ इस दौरान सीए संधू के स्वागत में एसीए दरबारा सिंह, ईओ मैडम अल्का सहित स्टाक ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।‌ इससे पहले सीए संधू गलाडा तथा एडीसी मानसा के पद पर बेहतरीन सेवाएं दे चुकी हैं। एनकांउटर न्यूज के साथ खास बातचीत के दौरान का अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि जालंधर में काम करने का उन्हें पहली बार मौका मिला है तथा लुधियाना गलाडा में किए काम का तजुर्बा यहां जालंधर में काफी सहायक होगा। शुरुवात में फिलहाल रुके हुए काम को निपटाना प्राथमिकता होगी। 

बता दें कि जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी का दायरा नगर निगम जालंधर से भी ज्यादा बड़ा है तथा इस दायरे में अनगिनत है। अवैध कालोनियां तथा निर्माण कार्य होते हैं मगर इन अवैध निर्माण तथा कॉलोनी के खिलाफ निर्धारित समय में कार्रवाई करने के लिए जेडीए के पास फील्ड स्टाफ तथा एटीपी के पद ज्यादातर खाली है जिसकी वजह से समय रहते इन अवैध कॉलोनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो पाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

इसके अलावा जेडीए द्वारा जिन अवैध कॉलोनीयो के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए जो रिपोर्ट्स पुलिस को भेजी गई थी 2 साल बीत जाने के बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई। जिसकी वजह से इन अवैध कॉलोनीयो  के प्लाटों की रजिस्ट्री भी चोर दरवाजे से दर्ज करवाई जा रही है। जो कि जेडीए की अमरप्रीत कौर संधू द्वारा बंद करवाना एक बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ा है। एनकांउटर न्यूज से बातचीत के दौरान का संधू ने कहा कि वह पारदर्शक पारदर्शिता के साथ काम करना पसंद करती हैं तथा जो भी स्टाफ ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगा उसकी सराहना की जाएगी।