जालंधरः पूर्व आप नेता पर हुआ जानलेवा हमला

जालंधरः पूर्व आप नेता पर हुआ जानलेवा हमला

जालंधर, ENS: पूर्व आप नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन फगवाड़ा से बंगा रोड पर हथियारबंद युवकों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में पूर्व आप नेता इंद्रजीत खल्याण गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के दौरान हवाई फायरिंग की भी खबर है। इस हमले की सूचना मिलने पर डीएसपी जसप्रीत सिंह, एसएचओ पलविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

गांव खलियान निवासी पूर्व आप नेता इंद्रजीत खलियान देर शाम बंगा रोड स्थित अपने कार्यालय से बाहर निकले तो करीब एक दर्जन हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए इंद्रजीत कल्याण ने कहा कि उन्होंने एक खेत खरीदा था जिसके लिए उन पर हमला किया गया। इंद्रजीत ने बताया कि उनके पास भी अपनी लाइसेंसी पिस्तौल थी लेकिन घटना के समय वह उनके एक साथी के पास थी। जिससे उन्होंने गोली चलाई लेकिन हमलावरों ने इसकी परवाह नहीं की और उनके बुरी तरह से घायल कर दिया। खलियान को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, दूसरी ओर एक अन्य युवा नेता को घायल हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी पहचान मॉडल टाउन फगवाड़ा निवासी मान शर्मा के रूप में हुई है। मान शर्मा ने आरोप लगाया कि जब वह बंगा रोड पर थे तो इंद्रजीत खलियान, कुश और युबको ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनके पास कुछ लोग मान शर्मा नाम के एक घायल व्यक्ति को लेकर आए थे, जिसकी बांह पर गहरी चोट लगी थी, जिसका मेडिकल करवाकर उसकी एमएलआर संबंधित थाने में भेज दी गई है। जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि इस झगड़े की असली वजह क्या है और दोषी कौन है, उसके बाद ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।