जालंधरः माथा टेककर लौट रहे युवकों के साथ हुआ हादसा

जालंधरः माथा टेककर लौट रहे युवकों के साथ हुआ हादसा

जालंधर, ENS: अमृतसर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेककर वापस आ रहे गोराया के युवकों के साथ सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा का वीजा लगने पर युवक माथा टेकने के लिए धार्मिक स्थल पर गए थे। इस दौरान सड़क हादसे में उनकी कार दूसरी कार से टक्कर हो गई, जिसके बाद सड़क पर कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए जिन्हें लोगों व पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए फोकल प्वाइंट चौकी के इंचार्ज नरिंदर मोहन ने बताया कि गोराया के दोनों युवक वीजा लगने पर माथा टेककर जैसे ही संजय गांधी नगर के बाहर से निकले थे। इस दौरान उनकी गाड़ी की अन्य गाड़ी से टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि दोनों युवक घायल हो गए, जिन्होंने अपना इलाज करवाया। इस दौरान अस्पताल में उपचार के बाद दोनों युवक बिना कार्रवाई करवाए वहां से चले गए। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है।