स्कूल में चौथी क्लास के 3 बच्चों ने क्लासमेट पर 105 बार राउंडर कंपास से किया हमला

स्कूल में चौथी क्लास के 3 बच्चों ने क्लासमेट पर 105 बार राउंडर कंपास से किया हमला

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी स्कूल में कक्षा-4 के छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसमें तीन बच्चों ने मिलकर अपने क्लासमेट पर राउंडर कंपास से हमला कर दिया। कंपास की सुई से छात्र के शरीर को 105 बार गोदा। इससे उससे शरीर से खून निकले लगा। घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को हुई है। बच्चा जब अपने घर पहुंचा तो उसकी चोटों को देखकर परिजन भयभीत हो गए। परिजन स्कूल पहुंचे, लेकिन प्रिंसिपल ने उनसे मुलाकात नहीं की। प्रिंसिपल ने कहा कि छुट्टियां चल रही हैं। मंगलवार को स्कूल खुलने पर कार्रवाई करेंगे।

स्कूल का मामला पहुंचा थाने

इसके बाद परिजन छात्र को अस्पताल ले गए और फिर पुलिस में शिकायत की है। एरोड्रम पुलिस स्टेशन प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि 'घायल छात्र के परिजन ने उनके बेटे के सहपाठियों और स्कूल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत के लिए हमसे संपर्क किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने उनके बेटे को पीटा और कम्पास की सुई से उसके शरीर पर कई घाव किए। जब उन्होंने स्कूल अधिकारियों से संपर्क किया, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई।'

बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया: पुलिस

प्रभारी राजेश साहू ने कहा कि हमने बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और शिकायतकर्ता और आरोपी के माता-पिता से बात कर रहे हैं। साहू ने कहा कि जब पुलिस ने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वे सोमवार को आएंगे।' साहू ने कहा कि हम दोनों ग्रुप के बयान दर्ज कर रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को बच्चे स्कूल आएंगे तो उनसे भी झगड़े को लेकर पूछा जाएगा।