स्कूल में पेरेंट्स ने टीचर को प्रिंसिपल ऑफिस में पीटा, देखें CCTV

स्कूल में  पेरेंट्स ने टीचर को प्रिंसिपल ऑफिस में पीटा, देखें CCTV

कानपुरः साउथ सिटी के एक स्कूल में छात्र से उठक-बैठक कराने पर परिजन भड़क गए। स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल ऑफिस में टीचर को घेरकर जमकर पीटा और धमकी दी। स्कूल प्रबंधन ने मारपीट के बाद हनुमंत विहार थाने पर मामले की सूचना दी है। इसके साथ ही मारपीट का CCTV फुटेज भी सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र नौबस्ता में साउथ सिटी मॉडल स्कूल है। यहां पर इलाके के ही रहने वाले आकाश नाम के व्यक्ति का बेटा पांचवी का छात्र है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को पनिशमेंट के दौरान उठक-बैठक कराई थी। छात्र ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी थी। इसी बात को लेकर छात्र के पिता आकाश भड़क गए।

आकाश अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान शिक्षक आकाश को मौके पर बुलाया गया। बस इतने में ही छात्र के पिता और उनके साथियों ने शिक्षक को खींच लिया और जमकर पीटने लगे। जमीन पर गिराकर शिक्षक को लात-घूसों से जमकर पीटा। स्कूल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने कड़ी मशक्कत से शिक्षक को बचाया और हनुमंत विहार थाने पर सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही उस्मानपुर चौकी इंचार्ज प्रसून मिश्रा को जांच के लिए मौके पर भेजा गया। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि हनुमंत विहार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।