3 कारों में लगी भीष्ण आग, जलकर हुई खाक

3  कारों में लगी भीष्ण आग, जलकर हुई खाक

नई दिल्ली : हरियाणा के गुरुग्राम में सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साथ 3 गाड़ियों में आग लग गई। ये तीनों गाड़ियां पार्किंग एरिया में खड़ी हुई थी। गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाना एरिया की यह घटना बताई जा रही है। 3 गाड़ियों में एक साथ आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दरअसल सुबह सेक्टर 46 इलाके में आग लगने से 3 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इनमें ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा और टाटा हैरियर एसयूवी गाड़ी शामिल है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि सुबह 3 गाड़ियों में आग लगने की खबर फायर विभाग को मिली थी जिसके बाद मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया। गाड़ियों में आग लगने के पीछे क्या कारण है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने के एसएचओ राजेश यादव ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे सेक्टर-46 में घरों के बाहर पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई थी।

जिसके बाद सूचना मिलते हीं मौके पर पुलिस और फायर विभाग की टीम पहुंच गई। फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। एसएचओ  राजेश यादव ने बताया की आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी जांच कर रही है।