खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर सख्त हुई भारत सरकार

खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर सख्त हुई भारत सरकार
खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर सख्त हुई भारत सरकार

नई दिल्लीः कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर भारत सरकार सख्त हो गई है। भारत ने कनाडा में खालिस्तान की मांग को लेकर हुए जनमत संग्रह को हास्यास्पद करार दिया। आतंकियों के इस प्रयास पर नाराजगी जताते हुए भारत ने कहा कि इस तरह का प्रयास बेहद आपत्तिनजक और राजनीति से प्रेरित है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वीरवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कनाडा में चरमपंथी और कट्टरपंथियों द्वारा जो जनमत संग्रह आयोजित किया गया था, उसको लेकर हम हैरान हैं कि एक मित्र देश राजनीति से प्रेरित ऐसे प्रयासों की अनुमति देता है। हमने इस मुद्दे को कनाडा की सरकार के समक्ष उठाया है। उन्होंने बताया कि कनाडा की सरकार ने कहा कि वो भारत की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हैं और तथाकथित जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देंगे। बागची ने कहा कि भारत सरकार इस मामले पर कनाडा सरकार पर दबाव बनाना जारी रखेगी।