शंभू बॉर्डर पर GRP सब इंस्पेक्टर की मौ+त

शंभू बॉर्डर पर GRP सब इंस्पेक्टर की मौ+त

अंबालाः किसानों के दिल्ली कूच के दौरान शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के प्रभाव से पानीपत जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर हीरालाल की मौत हो गई। वह पानीपत की समालखा चौकी में तैनात थे और किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद शंभू बॉर्डर पर फोर्स के साथ गए थे। हीरालाल की मौत पर परिवार में मातम छा गया। मूल रूप से चुलकाना गांव निवासी हीरालाल (52) जीआरपी में सब इंस्पेक्टर थे। उनकी समालखा जीआरपी चौकी में ड्यूटी थी। परिजनों ने बताया कि हीरालाल को तीन-चार तीन पहले समालखा चौकी से अंबाला भेजा गया था।

उनकी ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगाई गई थी। वहां माेर्चा संभाले हुए थे। बताया जा रहा है कि हीरालाल को आंसू गैस चढ़ गई। उनको अंबाला के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां वीरवार देर शाम को उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य सूचना मिलते ही अंबाला पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन पैतृक चुलकाना गांव में शव का अंतिम संस्कार करेंगे। सब इंस्पेक्टर हीरालाल मूल रूप से पानीपत के चुलकाना गांव हैं। वे समालखा में परिवार के साथ रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया।

परिजन सूचना मिलते ही अंबाला पहुंचे। उनका पैतृक गांव चुलकाना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूरत पाल सिंह, प्रभारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर हीरालाल को तीन-चार दिन पहले अंबाला मुख्यालय भेजा गया था। मुख्यालय से उनकी ड्यूटी किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन में लगी थी। उनको शुक्रवार को हीरालाल की मौत की सूचना मिली है। जीआरपी पीड़ित परिवार के साथ है।