बसोली में नकली दवा के कारखाने का भंडाफोड़

बसोली में नकली दवा के कारखाने का भंडाफोड़

महंगी और ब्रांडेड कंपनियों के जाली पत्ते बरामद


ऊना/सुशील पंडित : ऊना से 8 किमी दूर मदनपुर बसोली की एक दुकान से नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की छापेमारी में नकली दवा बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद हुए हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया लेकिन वहां मौजूद उसके परिवार के लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से उक्त आरोपी बड़े बड़े ब्रैंड की नकली दवाइयां बाजार में बेच रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो लाखों पत्ते जली हुई हालत में मिले। आरोपी को छापे की भनक पहले ही लग गई थी। इसलिए उसने तीन चार ठिकानों पर जाकर नकली दवा के पत्ते जला डाले। हालांकि दवा के खाली पत्ते और पैकेजिंग का सामान पुलिस और ड्रग विभाग की टीम के हाथ लग गया है। महंगे और ब्रांडेड दवा की नकल मारकर उक्त आरोपी करोड़ों का कारोबार कर चुका है।


आसपास के लोग बताते हैं कि कि उक्त आरोपी दुनिया को बताता था कि वह खाली लिफाफे और पैकेजिंग का सामान बनाता है। किसी को कानो कान खबर नहीं थी कि वह अवैध दवा का यूनिट चलाता है। अब यह जांच का विषय है कि उक्त आरोपी ने नकली दवाइयों को कहां कहां जाकर बेचा। क्या उसकी दवा के कारण मरीजों को भी हानि पहुंची है और सरकार में कौन सा ऐसा अधिकारी है जो उसके काले कारनामों को संरक्षण दे रहा था। ऊना पुलिस के एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। नकली दवाइयों के इस यूनिट से जुड़े सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर और सदर थाने के एसएचओ भी जांच में जुटे हुए हैं। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।