भूकंप के झटकों से हिली धरती

भूकंप के झटकों से हिली धरती

नई दिल्ली : उत्तराखंड में आधी रात को जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे उसी समय उत्तरकाशी की धरती डोलने लगी। आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए। लोग खौफ में आ गए और घरों से बाहर निकल आए रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई हालांकि किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन ये भूकंप उसी जगह पर आया है जहां पर टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं

भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर अंदर थी और इसका सेंटर राजधानी देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर था नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “3.1 तीव्रता का भूकंप, 16-11-2023 को 02:02:10 पर आया इसका अक्षांश 31.04 और लंबाई 78.23 और गहराई 5 किलोमीटर रही जगह- उत्तरकाशी, उत्तराखंड, भारत