दर्दनाक घटनाः कुत्तों के हमले में 7 माह के मासूम की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

दर्दनाक घटनाः  कुत्तों के हमले में 7 माह के मासूम की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
दर्दनाक घटनाः कुत्तों के हमले में 7 माह के मासूम की मौत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर से आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। नोएडा सेक्टर 100 में 7 महीने के मासूम पर स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया, जिससे उस बच्चे की मौत हो गई। यह घटना नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की बताई जा रही है, जहां कुत्तों के हमले से घायल सात महीने के बच्चे की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है और ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

नोएडा सेक्टर 100 स्थित हाउसिंग सोसाइटी के लोग इस घटना से काफी आक्रोशित हैं और अब सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया है और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आवार कुत्तों के आतंक से बचाने के लिए एक परमानेंट समाधान किया जाए। इस दौरान पुलिस की भारी संख्या में मौजूदगी है। इसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि यूपी के अलग-अलग इलाकों में कुत्ते के हमले की की खबरें आ चुके हैं।

वहीं, सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवर्ड’ सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने 7 महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे। उन्होंने बताया, ‘सोमवार की शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए। इसी बीच, सोसाइटी के 3 लावारिस कुत्तों ने मासूम के ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया। इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई।’