गन्दे पानी ने खराब करदी किसानों की उपजाऊ जमीन

गन्दे पानी ने खराब करदी किसानों की उपजाऊ जमीन

15 साल से किसानों की जमीन में जा रहा गंदा पानी

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के लोगों ने खेतों में जाने वाले गंदे पानी को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हरिंद्र ठाकुर, जगदीश ठाकुर, कर्ण ठाकुर के नेतृत्व में जमीनदारों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया तो वह जल्द ही अंादोलन को तेज करेंगे।

स्थानीय किसान हरिंद्र ठाकुर ने बताया कि पिछले पंद्रह सालों से उनके जमीन में उद्योगों से निकलने वाले गंदे पानी का नाला खेतों में जा रहे है जिससे उनकी फसलें तबाह हो गई है। अगर थोड़ी बहुत फसल होती है तो वह उसे खाने से डरते है। यहां पर कैंसर जैसे रोगी भी आने शुरू हो गए है। इस गंदा पानी को रोकने के लिए किसी ने भी आज तक प्रयास नहीं किया है।  
ग्रामीण इस बारे में नालागढ़ के एसडीएम से मिले थे। ग्रामीणों ने गंदे पानी को सडक़ के साथ नाली बना कर ट्रक यूनियन के समीप गंदे नाले में डालने की मांग की थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। कर्ण ठाकुर  ने बताया कि बरसात के समय गंदा पानी ओवर फ्लो होकर उनके फसलो में जाता है जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो रही है। जगदीश ठाकुर ने बताया कि वह इस बारे में राष्ट्रीय मार्ग निर्माण करने वाले कंपनी के अधिकारियों से मिले है। उन्होंने भी उन्हें इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है।