जड़ी बूटी का सरंक्षण करना सबकी जिम्मेदारी : यशपाल राणा 

जड़ी बूटी का सरंक्षण करना सबकी जिम्मेदारी : यशपाल राणा 

सेंसोवाल में जड़ी बूटी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 

 ऊना/ सुशील पंडित : पतंजलि किसान सेवा समिति जिला ऊना की ओर से आयुर्बेदाचार्य बाल कृष्ण  के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जड़ी बूटी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ ।   हरोली क्षेत्र के सेंसोवाल  यूनिवर्सल संस्थान के सभागार में जिला स्तरीय जड़ी बूटी दिवस समारोह में जिला किसान  पतंजलि समिति के प्रधान  शिव शशि कंवर ने आयुर्वेदाचार्य वाल कृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डाला  । कार्यकर्म में मुख्य अतिथि  योगाचार्य पर्यावरण प्रेमी  यशपाल राणा ने  भारत में लुप्त हो रही  जड़ी बूटी के सरंक्षण पर बल देने के लिए जागरूक किया ।  उन्होंने कहा की जड़ी बूटी  शरीर में फैल रही जानलेवा बीमारियो को खत्म करने में ओषधी का काम करती है।इनका ज्ञान होना ही  हम सब की जान सलामती के लिए आवश्यक है। उन्होंने नीम, जामुन,तुलसी ,हल्दी , शताबर, आंवला, हरड़, बहेड़ा , गिलोय , ड्रैगन  आदि के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 
हिमकैप्स संस्थान के चेयरमैन देसराज राणा ने बदलते परिवेश में जड़ी बूटियों का सरंक्षण करने का पाठ पढ़ाया।  सतीश शर्मा ने योग को लेकर सभी को जागरूक किया । सर्वजीत ने जड़ी बूटियों को सहेजकर रखने में अपनी अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा । शिव शर्मा जिला प्रभारी ,अनिल कुमार , विजय शर्मा , देसराज चौधरी समेत सभी तहसीलों के प्रभारी  वक्ताओं ने जड़ी बूटियों को अमूल्य धरोहर बताया ।उन्होंने इन जड़ी बूटियों के हमारे दैनिक जीवन में एक औषधि के तौर पर  महत्व को लेकर विस्तार से बताया ।  जड़ी बूटियां भी  बांटी गई व पौधारोपण  कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।