ऊना में अलग अलग मामलों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामले दर्ज

ऊना में अलग अलग मामलों में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामले दर्ज

परिवार बाहर गया था चोरों ने घर से उड़ाए गहने

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के देहलां गांव में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। थाना मैहतपुर में दर्ज शिकायत में अप्पर देहलां निवासी हरदीप सिंह पुत्र प्यारा सिंह ने कहा है कि 11 नवंबर को वह परिवार सहित किसी काम से बाहर गए हुए थे। मंगलवार को जब वह वापस लौटे तो घर का पिछला दरवाजा खुला पाया गया। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और कुछ गहने भी गायब पाए गए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी  कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरोली की एक 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी लापता 

थाना हरोली में एक नाबालिगा के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है। 
लडक़ी के परिवार वालों ने पुलिस थाना हरोली में दी शिकायत में बताया है कि 15 नवंबर को उनकी 17 वर्षीय लडक़ी अचानक घर से गई लेकिन लौट कर नहीं आई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई व्यक्ति उनकी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लडक़ी की तालाश शुरू कर दी है। 

लडक़ी के ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज

बिझड़ी तहसील के लोहरली कलवाल गांव की कौशल्या देवी ने अपनी बेटी के ससुराल पक्ष पर मारपीट और गाली गलौच के आरोप लगाए हैं। बंगाणा पुलिस ने बुधवार को अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकयतकर्ता ने कहा है कि जब वह अपनी बेटी से मिलने बंगाणा के हरोट गांव गई हुई थी तब उसके ससुराल पक्ष ने उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की गई। जिससे उसे कई चोटें भी आईं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दड़ा सट्टा पर्चियां और रुपए बरामद

उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव वीदड़वाल निवासी सुखवीर सिंह के खिलाफ दड़ा सट्टा लगाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम गश्त पर थी। शक के आधार पर आरोपित की तालाशी के दौरान दड़ा सट्टा की पर्चियां और 1150 रुपए बरामद किए गए। इस संबंध में मामले की जांच अभी जारी है। 

घर से 266 नशीली गोलियां बरामद

ऊना के प्रेम नगर में एक घर से 266 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रेम नगर वासी उपिंद्र कुमार के घर से प्रतिबंधित दवा की 266 गोलियां बरामद की हैं। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति हैप्पी निवासी वार्ड न०3 लालसिंगी तहसील व जिला ऊना हि०प्र० के विरुद्ध  मादक द्रव्य अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।