कनाडा- ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस देश ने छात्रों को दिया बड़ा झटका, नए वीजा नियम लागू 

कनाडा- ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इस देश ने छात्रों को दिया बड़ा झटका, नए वीजा नियम लागू 

नई दिल्लीः कनाडा-ऑस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन ने छात्रों को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन द्वारा सख्त अंतरराष्ट्रीय छात्र वीज़ा नियम लागू किये गये हैं। इसी के तहत ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने वाले भारतीय छात्रों सहित अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपने परिवार के सदस्यों को साथ नहीं ला सकेंगे।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए ब्रिटिश गृह विभाग ने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य पिछले दरवाजे से ब्रिटेन में काम करने के लिए वीजे का इस्तेमाल करने वाले छात्र को रोकना है। अनुमान है कि इससे 140,000 कम लोग ब्रिटेन आएंगे। इन नियमों की घोषणा पिछले साल मई में पूर्व गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन ने की थी, जो अब लागू हो गए हैं। ब्रिटिश ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सितंबर 2023 के अंत तक छात्रों के परिवार के सदस्यों के लिए 1,52,980 वीजा जारी किए गए हैं, जबकि सितंबर 2019 के अंत तक इन वीजा की संख्या केवल 14,839 थी।

गृह सचिव जेसम क्लेवरली ने कहा कि छात्र वीजा का उपयोग अपने परिवार के सदस्यों को यहां लाने के लिए किया जा रहा है, जिसके कारण 2019 के बाद से अप्रवासियों की संख्या में 930 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, 'आज इस योजना का एक बड़ा हिस्सा लागू हो गया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों को ब्रिटेन लाने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी।